Friday, November 22, 2024

Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बदली गई जेल, मिली थी सात साल की सजा

लखनऊ: देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में हो रहे आमचुनाव के बीच जेल में बंद जौनपुर के पूर्व सासंद धनंजय सिंह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आज शनिवार को धनंजय सिंह जौनपुर जेल से बरेली जेल शिफ्ट किए गए हैं। हालांकि यह कदम प्रशासन क्यों ली इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

प्रशासन ने नहीं दी कोई जानकारी

बता दें कि जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को बरेली जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. पहले उन्हें जौनपुर जेल में रखा गया था। हालांकि आज उन्हें एंबुलेंस के जरिए बरेली ले जाया गया है। इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह चर्चा काफी दिनों से हो रही थी कि उन्हें जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। ऐसे में आज शनिवार को उन्हें हाई सिक्योरिटी जेल बरेली में शिफ्ट किया गया है. वहीं जौनपुर से बरेली पहुंचने में 7से 8 घंटे का समय लगेगा।

सजा में राहत को लेकर दाखिल की थी याचिका

आज शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट धनंजय सिंह की याचिका पर फैसला सुना सकती है। बता दें कि पिछले महीने में धनंजय सिंह ने मिली 7 साल की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दाखिल की गई याचिका के जरिए उन्होंने कोर्ट से राहत और जमानत को लेकर अपील की है।

आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला

हालांकि इस मामले में बीते 25 अप्रैल को सुनवाई पूरी हो गई है। जिसके बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व किया. आज 27 अप्रैल को कोर्ट इस मामले में फ़ैसला सुनाने वाली है। खास बात यह है कि अगर कोर्ट धनंजय सिंह को राहत दे देती है तो वह लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

Latest news
Related news