Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें चरण के लिए 14 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, कई दिग्गज भरेंगे पर्चे

Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें चरण के लिए 14 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, कई दिग्गज भरेंगे पर्चे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच आज शुक्रवार (26 अप्रैल) से पांचवें चरण के लिए प्रदेश की 14 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अवध और बुन्देलखंड की इन सीटों में मोहनलालगंज (सु.), लखनऊ, […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: Nomination starts from today on 14 seats for the fifth phase in UP, many veterans will fill nominations.
  • April 26, 2024 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच आज शुक्रवार (26 अप्रैल) से पांचवें चरण के लिए प्रदेश की 14 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अवध और बुन्देलखंड की इन सीटों में मोहनलालगंज (सु.), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन सु., झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी सु., बाराबंकी सु., फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा शामिल हैं।

चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक इन सीटों पर 3 मई तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जबकि 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। बता दें कि पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होगा। इन 14 में से चार सीटें सुरक्षित हैं।

पांचवें चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दरअसल, पांचवें चरण (Lok Sabha Elections 2024) की इन सीटों में से कई सीटें प्रतिष्ठा वाली मानी जाती हैं। जिसमें लखनऊ सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। तो वहीं लखनऊ के ग्रामीण इलाके की सीट मोहनलालगंज सु. पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा अमेठी सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी को हराने वाली केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भाजपा उम्मीदवार हैं। हालांकि, अभी विपक्ष के इण्डिया गठबंधन की तरफ से अमेठी व रायबरेली जैसी प्रतिष्ठित सीट पर सस्पेंस बना है। वहीं जालौन सु. सीट पर मौजूदा केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है।

फैजाबाद सीट पर वर्तमान सांसद लल्लू सिंह, गोण्डा सीट पर मौजूदा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, हमीरपुर सीट पर कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, झांसी सीट पर अनुराग शर्मा, फतेहपुर सीट पर साध्वी निरंजन ज्योति और कौशाम्बी सीट पर विनोद सोनकर एक बार फिर से भाजपा की टिकट पर मैदान में अपनी किस्मत आजमांएगे।

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इनमें से सिर्फ रायबरेली सीट पर कांग्रेस की सोनिया गांधी अपनी जीत का परचम लहरा पाईं थी। जबकि बाकी 13 सीटों पर बीजेरी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।


Advertisement