लखनऊ। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election ) के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। यहां वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। आज प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा पर मतदान हो रहा है। बता दें कि सुबह सात बजे से 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ चुका है।
सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान
अगर बात करें सुबह 9 बजे तक के वोट प्रतिशत की तो, यूपी में अब तक 11. 67 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में 14.88 फीसदी हुई है।
अमरोहा सीट- 14.88 प्रतिशत मतदान
मेरठ सीट- 12.66 प्रतिशत मतदान
बागपत सीट- 11.78 प्रतिशत मतदान
गाजियाबाद सीट- 10.67 फीसदी मतदान
गौतमबुद्धनगर सीट- 11.57 प्रतिशत मतदान
बुलंदशहर सीट- 11.99 प्रतिशत मतदान
अलीगढ़ सीट- 12.20 प्रतिशत मतदान
मथुरा सीट- 10.09 फीसदी मतदान
मतदान के लिए करी अपील
वहीं मेरठ लोकसभा (UP Lok Sabha Election ) सीटे से भाजपा उम्मीदवार, मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए। ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है। मतदान हमारा अधिकार है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव जनता से अपील की। उन्होंने ने कहा, आपका एक वोट संविधान के द्वारा दिया गया हक भी है और जिम्मेदारी भी। खुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
बागपत में मतदान का बहिष्कार
बता दें कि बागपत में छपरौली विधानसभा के इब्राहिमपुर गांवड़ी गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां करीब 775 मतदाताओं के गांव में विकास कार्यों की अनदेखी चुनाव बहिष्कार की वजह बनी। बागपत से निवर्तमान भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने वोट किया। उन्होंने परिवार के साथ पैतृक गांव बसोली में बूथ नंबर 144 पर पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने मोदी की गारंटी में तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया। साथ ही जनता से सुशासन और विकास के मुद्दे पर वोट करने की अपील की।