Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में इन चार हॉट सीटों पर होगी वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में इन चार हॉट सीटों पर होगी वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। बता दें कि दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीट के लिए कुल 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान उतरे हैं। इन आठ में से 7 सीटों पर […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: Voting will be held on these four hot seats in the second phase, the reputation of these veterans is at stake.
  • April 23, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। बता दें कि दूसरे चरण की 8 लोकसभा सीट के लिए कुल 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान उतरे हैं। इन आठ में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा है जबकि अमरोहा बसपा के पास है। ऐसे में जहां 2024 के इस चुनाव में कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा तो वहीं कुछ सीटों पर भाजपा और सपा आमने- सामने होंगी। आइए समझते हैं दूसरे चरण की हॉट सीटें पर होने वाले समीकरण के बारे में।

मथुरा लोकसभा सीट

दरअसल, मथुरा लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीट यूपी की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। मथुरा सीट से हेमा मालिनी (Hema Malini) लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी हैं। अब एक बार फिर से भाजपा ने हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से मुकेश धनगर को और बसपा ने जाट बिरादरी से आने वाले सुरेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि यह सीट जाट बाहुल्य मानी जाती है, ऐसे में अगर मथुरा सीट पर बसपा जाट-दलित वोटों को जोड़ने में कामयाब रही तो बीजेपी के लिए ये चिंता की बात है।

मेरठ लोकसभा सीट

वहीं मेरठ लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीट भी हॉट सीट मानी जा रही है। बता दें कि इस से बीजेपी ने अरुण गोविल (Arun Govil) को चुनावी मैदान में उतारा है। अरुण गोविल TV सीरियल ‘रामायण’ में प्रभु राम की भूमिका नजर आ चुके हैं। अगर बात करें समाजवादी पार्टी की तो यहां से सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। जबकि बसपा ने देवव्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं 2019 के चुनाव में मेरठ सीट पर बीजेपी ने मामूली वोटों से जीत हासिल की थी। उस वक्त बसपा के याकूब कुरैशी ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी थी। इस बार भी मेरठ का चुनाव बीजेपी बनाम बसपा है।

गाजियाबाद लोकसभा सीट

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दो बार सांसद रह चुके वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को मौका दिया है। इंडिया गठबंधन में ये सीट कांग्रेस को मिली है। कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। यहां वीके सिंह का टिकट कटने के कारण ठाकुर समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट

इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार सांसद रहे डॉ महेश शर्मा पर भरोसा जताया है। तो वहीं सपा ने महेंद्र नागर और बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है। यहां नोएडा सीट पर तीनों उम्मीदवार अलग-अलग जातियों से आते हैं। ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला होगा।


Advertisement