Friday, October 25, 2024

Bharat Gaurav Train: गर्मी के मौसम में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी भारत गौरव TRAIN, यात्रा पैकेज जारी

लखनऊ। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी गर्मियों के सीजन में बरेली होते हुए भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगा। 22 मई को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली भारत गौरव ट्रेन 2 जून तक यात्रा के दौरान महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, नागेश्वर, द्वारकाधीश मंदिर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। रविवार को IRCTC ने यात्रा पैकेज जारी कर दिया।

640 सीटें रहेगी उपलब्ध

यात्रा पैकेज में सेकंड एसी, तृतीय और स्लीपर श्रेणी में नाश्ता, दोपहर और रात के शाकाहारी भोजन के साथ एसी-नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण और एसी-नॉन एसी होटलों में ठहरना भी शामिल है। ट्रेन में थर्ड एसी की 70, सेकंड एसी की 49, और स्लीपर श्रेणी की 648 सीटें उपलब्ध हैं। ऋषिकेश से चलने के बाद इस ट्रेन का ठहराव बरेली, शाहजहांपुर स्टेशन भी रहेगा।

Latest news
Related news