लखनऊ। यूपी पुलिस द्वारा झांसी में 2019 में पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी ने अपने मायके में आत्महत्या कर ली है। शिवांगी ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अगली सुबह जब घरवालों ने कमरा खोला तो शिवांगी फांसी से लटकी हुई थी। अंदर का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार का कहना है कि न्याय न मिलने से शिवांगी आहत थी, जिस वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
ये था पूरा मामला
बता दें कि अक्टूबर 2019 में झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर किया था। पुलिस का कहना था कि रात को मोंठ थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान पर फायरिंग कर कार लूटकर भाग रहे पुष्पेंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। वहीं परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पुष्पेंद्र बालू खनन एवं उसके ट्रांसपोर्ट का काम करता था। पुलिस से रुपए के लेनदेन से जुड़ा एक वीडियो पुष्पेंद्र के पास था। इस वीडियो को लेकर विवाद बढ़ने पर तत्कालीन इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसकी हत्या कर दी और घटना को एनकाउंटर का रूप दे दिया।
मचा था सियासी बवाल
इस घटना को लेकर यूपी की सियासत में खूब बवाल मचा था। पुलिस के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए गए। प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव मृतक पुष्पेंद्र यादव के घर गए थे और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया था। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और कांग्रेस पार्टी ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे।
हाईकोर्ट गई थी शिवांगी
मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर मृतक की पत्नी शिवांगी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए समिति का गठन भी किया था। शिवांगी ने मांग की थी कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए। हालांकि इस घटना के साढ़े 3 पुष्पेंद्र की पत्नी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली।