Monday, November 25, 2024

Lok Sabha Election: यूपी में 57.54 प्रतिशत मतदान के साथ संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कराई गई। ये वोटिंग शाम छह बजे संपन्न हो चुकी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग कराई गई।

ऐसे में यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण की आठ सीटों पर आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है। बता दें कि पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदाता मुरादाबाद और सबसे कम नगीना लोकसभा क्षेत्र में हैं। वहीं सबसे ज्यादा प्रत्याशी कैराना में 14 और सबसे कम नगीना और रामपुर में 6-6 हैं। कुल 80 प्रत्याशियों में से 7 महिला प्रत्याशी हैं। इसके अलावा कुल मतदाताओं में 7.65 करोड़ से ज्यादा पुरुष और लगभग 6.74 करोड़ महिला मतदाता हैं। 749 थर्ड जेंडर ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

शाम 6 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग

देश भर में सभी लोकसभा सीटों के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। बता दें कि 102 लोकसभा सीटों पर 59.71 फीसदी मतदान हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत हुई है। जबकि सबसे कम मतदान बिहार में 46.32 प्रतिशत हुआ है। अगर बात करें सभी लोकसभा सीटों की बात करें तो वोटों का प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा-

अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %

Latest news
Related news