लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ये वोटिंग शाम के छह बजे तक चलेगी। पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीटों पर चल रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर मतदान प्रभावित होने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर सीट से भी सपा उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख दिया है। पत्र के माध्यम से सपा प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडिडेट संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने और भाजपा एजेंटों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।
सपा उम्मीदवार ने बीजेपी पर लगाया आरोप
दरअसल, सपा उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक ने इस पत्र के जरिए बताया, मैं मुजफ्फरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी हूं। भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में बीजेपी के एजेन्ट बूथ कैपचरिंग कर रहे हैं। साथ ही वोटरों को मार पिटाई करके बिना वोट डाले भगाया जा रहा है। हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि न्यायहित में ग्राम कुटबा कुटबी में पैरा मिलट्री फोर्स तत्काल भिजवाई जाए, जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके और सभी वोट डाल सकें।
यूपी कांग्रेस ने शेयर किया लेटर
दूसरी तरफ सपा कैंडिडेट के मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजे गए इस पत्र को यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। यूपी कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए इलेक्शन कमोशन ऑफ इंडिया को टैग किया और लिखा, ऐसे होगा निष्पक्ष चुनाव? मुजफ्फरनगर लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) क्षेत्र के कुटबा कुटबी गांव में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी दबंगई से बूथ कैप्चर कर रखा है। वहां के लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है, लोगों को मारपीट कर भगाया जा रहा है। अब अपनी आंखे खोलो और देखो कैसे निष्पक्ष चुनाव हो रहा है।
वहीं सपा की तरफ से बताया गया कि समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशियों ने अब तक हुए मतदान में बढ़त बनाई है। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और PDA को जिताने की अपील की।