लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चलते सभी दलों के प्रत्याशी जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए (UP News) हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार और भाषणबाजी के वक्त ऐसा कुछ बोल जाते हैं कि उसपर विवाद खड़ा हो जाता है। दरअसल, ऐसा ही कुछ हुआ बीजेपी नेता और गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के साथ।
बताया जा रहा है कि मंच से जनता को संबोधित करने के दौरान डॉ महेश शर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि जब वह मंच पर भाषण दे रहे थे तो उन्होंने कहा, जो मोदी-योगी का नहीं, वह अपने बाप का भी नहीं।
ठाकुर समुदाय को संबोधित कर रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार ने ठाकुर समाज से अपील की(UP News) थी कि वह समाजवादी पार्टी को चुनाव में सपोर्ट करें और उन्हें वोट दें। दरअसल राजपूत-ठाकुर समाज बीजेपी का विरोध कर रहा है। यही नहीं लगातार भाजपा के विरोध में पंचायतें भी की जा रही हैं। इसी संबंध में डॉ महेश शर्मा ठाकुर समाज को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा- सपा ने उतारे डॉक्टर प्रत्याशी
गौरतलब है कि भाजपा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से डॉ. महेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ सपा की तरफ से भी इस सीट से एक डॉक्टर को ही टिकट दिया है। सपा की तरफ से डॉक्टर महेंद्र नागर को चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है। अगर बात करें बसपा की बहुजन समाज पार्टी की तरफ से राजेंद्र सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होना है चुनाव, जानें कब और कहां डलेगा वोट?