Friday, November 22, 2024

नगीना में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- गठबंधन यूपी में 80 की 80 सीटें बीजेपी को हराने जा रहा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने अपनी हार और सीटों के बारे में नहीं सोचा। गठबंधन की बात पर कुछ लोगों को विश्वास नहीं था कि यह हो पाएगा। लेकिन जब मैंने कांग्रेस को 17 सीटें दी तो लोगों ने हमसे कहा कि आपने इतनी सीट क्यों दे दी? इसपर मैंने कहा कि हमको गठबंधन करना था इसलिए हमने कांग्रेस को इतनी सीटें दी हैं। अखिलेश यादव ने कहा हमें विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन यूपी में 80 की 80 सीटें बीजेपी को हराने जा रहा है।

पश्चिमी यूपी से बीजेपी का सफाया होगा- अखिलेश

सपा मुखिया (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था, अब भी कह रहा हूं कि पश्चिमी यूपी से बीजेपी का सफाया हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने किसान को धोखा दिया है। बीजेपी ने कहा था कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन वे एमएसपी देने में भी विफल रहे। बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। चुनावी बांड के नाम पर ईडी और सीबीआई के माध्यम से जबरन वसूली की गई। अगर संस्थाएं कमजोर होती हैं तो लोकतंत्र भी कमजोर होता है।

इतना ही नहीं सपा प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग पश्चिम से हवा चाहते थे तो इस बार पश्चिम से हवा चल रही है। पश्चिम के लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी का पूरी तरह से सफया करना है। मुजफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, बिजनौर आदि सीटें भी गठबंधन के पक्ष में जा रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे भरोसा है कि नगीना का चुनाव भी गठबंधन के पक्ष में ही जाएगा।

मनोज कुमार के पक्ष में मांगा वोट

वहीं नगीना लोकसभा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में रैली को संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जब 2019 में बसपा से गठबंधन की शुरुआत की थी तब सबसे पहले बसपा ने बिजनौर और नगीना की सीट मांगते हुए कहा था कि अगर यह सीटें उनको मिलेगी तो ही बात करेंगे वरना नहीं। अखिलेश यादव ने कहा, मैंने एक घंटे में बसपा के पक्ष में फैसला लिया था और दोनों सीट उन्हें दे दी।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले ये विचारधारा….

Latest news
Related news