Friday, September 20, 2024

UP Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होना है चुनाव, जानें कब और कहां डलेगा वोट?

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बस दो दिन बाकी हैं, ऐसे में चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद खास है। उत्तर प्रदेश (UP Lok Sabha Election) भारत में सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाला राज्य है। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार, देश में सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसके बाद 4 जून को मतगणना कराई जाएगी। बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठवें चरण और 1 जून को सातवें यानी की आखिरी चरण की वोटिंग कराई जाएगी।

किस चरण में कहां होगी वोटिंग?

पहले चरण की वोटिंग- 19 अप्रैल 2024 (8 सीट)

यूपी में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। पहले चरण की वोटिंग 8 सीट पर होगी। ये सीटें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत हैं।

दूसरे चरण की वोटिंग- 26 अप्रैल 2024 (8 सीट)

यूपी में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 को होगा। ऐसे में दूसरे चरण की वोटिंग 8 सीट पर होगी। ये आठ सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा हैं।

तीसरे चरण की वोटिंग- 7 मई 2024 (10 सीट)

यूपी में तीसरे चरण का मतदान 7 मई 2024 को होगा। तीसरे चरण की वोटिंग 10 सीट पर होगी। ये दस सीटें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली हैं।

चौथे चरण की वोटिंग- 13 मई 2024 (13 सीट)

यूपी में चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को होगा। चौथे चरण की वोटिंग 13 सीटों पर होगी। ये तेरह सीटें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच हैं।

पांचवे चरण की वोटिंग- 20 मई 2024 (14 सीट)

यूपी में पांचवे चरण का मतदान 20 मई 2024 को होगा। पांचवे चरण की वोटिंग 14 सीटों पर कराई जाएगी। ये चौदह सीटें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा हैं।

छठवें चरण की वोटिंग – 25 मई 2024 (14 सीट)

यूपी में छठवें चरण का मतदान 25 मई 2024 को होगा। छठवें चरण की वोटिंग 14 सीटों पर होगी। ये चौदह सीटें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही हैं।

सातवें चरण की वोटिंग- 1 जून 2024 (13 सीट)

यूपी में सातवें चरण का मतदान 1 जून 2024 होगा। सातवें चरण की वोटिंग 13 सीटों पर कराई जाएगी। ये तेरह सीटें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज हैं।

2014 और 2019 में कैसा रहा BJP का प्रदर्शन

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (एनडीए) संग यूपी की 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसमें बीजेपी ने 71 और अनुप्रिया पटेल की अपना दल ने दो सीटों पर कब्जा जमाया था, लेकिन 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के कारण भाजपा का समीकरण गड़बड़ा गया था।ऐसे में बीजेपी गठबंधन 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें ही जीत सका था। जबकि अपनी 2014 की जीती 9 सीटें 2019 में गंवा दी।

2019 में बीजेपी को इन सीटों पर मिली हारी

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election) 2019 में बीजेपी को 16 सीटों बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना पर हार मिली।

वहीं इन 16 सीटों में से 10 सीटें बहुजन समाज पार्टी, 5 सीटें सपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। लेकिन बीजेपी ने उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की सीट पर जीत हासिल की थी। फिलहाल भाजपा का ध्यान 14 सीटों पर है।

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan को अपना पति बताने वाली महिला पर FIR , भाजपा सांसद की पत्नी ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Latest news
Related news