Saturday, November 23, 2024

UP By Polls 2024: कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी सीट से इस नेता को उतारा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे (UP By Polls 2024) हैं, ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित पूर्वी लखनऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व पार्षद मुकेश सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

कांग्रेस ने एक्स पर दी जानकारी

इसमें कांग्रेस ने ये बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 173-लखनऊ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी उपचुनाव हेतु कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में मुकेश सिंह चौहान के नाम को मंजूरी दी है।

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

दरअसल, उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गैंसड़ी और दुद्धी पर उपचुनाव (UP By Polls 2024) होने जा रहे हैं। जिसमें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट के विधायक रहे आशुतोष टंडन गोपाल जी के देहांत के बाद लखनऊ पूर्वी सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर बीते माह चुनाव कराने के ऐलान किया। ऐसा माना जा रहा है कि अन्य तीन सीटों – गैंसड़ी, ददरौल और दुद्धी पर समाजवादी पार्टी अपने कैंडिडेट को उतारेगी।

कब होंगे उपचुनाव?

बता दें कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए, लोकसभा चुनाव के साथ पांचवे चरण में संपन्न कराए जाएंगे। जिसके लिए 20 मई को मतदान होगा। इसके अलावा ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान छठवें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- BJP के संकल्प पत्र पर बोले CM योगी- देश का एंबीशन, मोदीजी का मिशन

Latest news
Related news