लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है। ऐसे में सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने यूपी के मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण कर दिया है। देश के जिस हिस्से में बीजेपी की सरकार है वहां के लोग उसकी नीतियों से परेशान हैं।
कांग्रेस और भाजपा जातिवादी सरकार- मायावती
मायावती (Mayawati) ने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार के दौरान सभी के हितों का भी हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा गया। कांग्रेस की सरकार की तरह वर्तमान भाजपा सरकार भी जातिवादी है। उसकी पूंजीवादी नीतियों के कारण पूरे देश में गरीबों, दलितों, आदिवासियों और मुस्लिमों का शोषण हो रहा है।
‘हिंदुत्व की आड़ में शोषण किया गया’
बसपा सुप्रीमो ने कहा, आप लोगों को यह मालूम है पूरे देश में दलितों, आदिवासियों एवं अन्य पिछले वर्गों का सरकारी नौकरियों में पिछले काफी वर्षों से अधूरा पड़ा कोटा भी अभी पूरा नहीं हुआ है। हिंदुत्व की आड़ में काफी ज्यादा शोषण किया गया। इनकी गलत कृषि नीतियों के कारण किसान वर्ग भी परेशान रहता है। किसान सड़कों पर ही अपनी आवाज उठाता रहा है। इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। देश में भ्रष्टाचार अभी काम नहीं हुआ है देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हो पाई हैं।
ये भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान, पश्चिम UP को अलग राज्य बनाने की घोषणा