Saturday, November 23, 2024

IPL 2024: देश-प्रदेश की राजधानी के बीच शुरू हुआ मुकाबला, एलएसजी ने टॉस जीत किया बल्लेबाजी का फैसला

लखनऊ। टाटा आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दिल्ली बनाम लखनऊ मैच आज लखनऊ के इकाना स्टैडम में खेला जा रहा है। कुछ ही समय पहले मैच की शुरूआत हुई है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड पर हमेशा की तरह टॉस को जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम एलएसजी ने अभी तक लखनऊ में 2 मैच खेले हैं और तीसरा आज खेल रहे हैं। सभी मैचों में लखनऊ ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसकी वजह यह माना जाता है कि सुपर जायंट्स अपने होम ग्राउंड की गति को काफी बेहतर तरह से समझती हैं।

जीत चुके हैं तीन मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें से दो मैच लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में जीता है। एल०एस०जी ने इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरी पोजीशन बरकरार रखी है।

वहीं, दिल्ली कैपिटल ने अब तक 4 में से महज़ 1 मैच जीता है। दिल्ली का परफॉर्मेंस इस वर्ष के आईपीएल में कुछ खास नहीं हैं। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली का आखिरी व दसवां पोजीशन हैं।

50 परसेंट तक ही भरा है स्टेडियम

मैच को शुरू हुए कुछ ही समय बीता (IPL 2024) है। ऐसे में 50 हज़ार की क्षमता वाला एकाना स्टेडियम अब तक लगभग 50 फीसदी तक ही भर सका है। ऐसा प्रतीत होता हैं कि लखनऊ बनाम दिल्ली के दरमियान इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट के दीवानों में खासा उत्साह नहीं है। इसकी वजह दिल्ली कैपिटल की परफॉर्मेंस भी मानी जा सकती है।

Latest news
Related news