लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari Case) के बेटे अब्बास अंसारी को पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जेल से बाहर आने की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि आज मंगलवार (9 अप्रैल) को शाम को पांच बजे से पहले उन्हें सड़क मार्ग से कासगंज से गाजीपुर के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद कल यानी बुधवार (10 अप्रैल) को फातिहा पढ़ने के बाद अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल में रखा जाएगा।
परिवार से मिलने की इजाजत मिली
इसके अलावा अब्बास अंसारी को 11 और 12 अप्रैल, 2024 को जेल में परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। जिसके बाद 13 अप्रैल को वापस उन्हें कासगंज जेल में ले जाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 11 या 12 तारीख को अगर कोई धार्मिक रस्म होगी तो अब्बास अंसारी उसमें भी शामिल हो सकेंगे, जिसके लिए उन्हें गाजीपुर जेल से बाहर आने की अनुमति रहेगी। हालांकि, इस दौरान अब्बास मीडिया को कोई भी बयान नहीं देंगे।
दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
गौरतलब है कि 28 मार्च 2024 को जेल में बंद नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari Case) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। डीजी (जेल) एस.एन. साबत के अनुसार, मुख्तार अंसारी ने रमजान के दौरान रोजा रखा था। इसी दौरान गुरुवार को रोजा खोलने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी को जेल में स्लो प्वाइजन देने का दावा किया था।