Friday, November 22, 2024

OP Rajbhar News: चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे ओपी राजभर, गाड़ी रुकवाकर खेत में काटने लगे गेहूं

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok sabha Elections 2024) जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी चुनावी दर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। हाल ही में एनडीए में शामिल हुए ओपी राजभर (OP Rajbhar News), अपने बेटे अरविंद राजभर को चुनाव जितवाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

जहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वहीं ओपी राजभर शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान ओपी राजभर को खेत में गेहूं काटते हुए देखा जा गया। यही नहीं गेंहूं काटने की तस्वीर खुद ओपी राजभर ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

अलग अंदाज में नजर आए ओपी राजभर

गौरतलब है कि यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ओपी राजभर का खेत में गेहूं काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश राजभर(OP Rajbhar News) घोसी लोकसभा क्षेत्र के रतनपुरा गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। ऐसे में स्थानीय लोगों ने बताया कि घोसी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम सभा मुहम्मदपुर में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंचे, जहां राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे।

उन्होंने अपने खेत में गेंहू काटने की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, एनडीए गठबंधन उम्मीदवार अरविंद राजभर के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए खेत-खलिहान में किसानों के बीच पहुंचकर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली एवं मतदान करने हेतु आह्वान किया। बता दें कि घोसी लोकसभा से एनडीए गठबंधन की ओर से ओपी राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। अरविंद राजभर के सामने सपा ने यहां से राजीव राय को चुनावी मैदान में उतारा है

ये भी पढ़ें- आज मुख्तार अंसारी के घर जाएंंगे अखिलेश यादव, गाजीपुर दौरे के निकाले जा रहे कई मायने

Latest news
Related news