लखनऊ। लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। सभी नेता लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए चुनावी दौरे पर दिख रहे हैं। इस बीच आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर दौरे पर रहेंगे। यहां वे चुनावी शंखनाद करेंगे। उनके साथ सभा में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यानाथ और RLD प्रमुख मौजूद रहेंगे।
सहारनपुर से भरेंगे चुनावी हुंकार
आज शनिवार को सहारनपुर की धरती से लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे। दिल्ली रोड स्थित स्वामी सत्संग मैदान में सुबह 10 बजे रैली की शुरुआत होगी। इसके लिए पार्टी तैयारी कर रखी है। आज की इस रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर दिखेंगे। खास बात है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद आज प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। इसके साथ NDA के तमाम नेता भी रैली में मौजूद होंगे।
सभा की तैयारी पूरी
PM मोदी की सभा को लेकर पार्टी का दावा है कि आज हो रहे रैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी हो चुकी है। सभा स्थल के सामने सड़क के दूसरी तरफ प्रधानमंत्री का हेलिपैड बनाया गया है, जबकि अन्य नेताओं के लिए अलग-अलग जगहों पर हेलिपैड बनाए गए हैं। इस रैली के जरिए PM मोदी सहारनपुर लोकसभा के लिए कैराना लोकसभा के वोटर्स को भी साधने का काम करेंगे। इन इलकों को मुस्लिम वोटर्स का गढ़ बताया जाता है। इस वजह से PM मोदी का अधिक फ़ोकस मुस्लिम मतदाताओं पर रहेगा।
पश्चिमी यूपी में दूसरी बार करेंगे चुनावी सभा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी यूपी में आज दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले PM मोदी 31 मार्च को मेरठ की धरती से जनता को संबोधित किए थे। ऐसे में बीजेपी का दावा है कि आज की यह रैली ऐतिहासिक होने वाली है। लोकसभा चुनाव का पहला फेज का मतदान 19 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले फेज में बिजनौर, नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टी चुनावी दंगल में कदम रख चुके हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार घर-घर पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं अपने उम्मीदवारों के पक्ष में पार्टी दिग्गज स्टार प्रचारक को चुनावी सभाएं करने के लिए भेज रहे हैं।
ये नेता भी करेंगे आज जनसभा को संबोधित
आज शनिवार को बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के स्टार प्रचारक बिजनौर जनपद में चुनावी प्रचार करने आएंगे। चांदपुर और नगीना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभाएं करेंगे। वहीं नगीना में चुनावी सभा को बसपा की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी करेंगे चांदपुर में सभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदपुर में आज शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार मतदाताओं को साधेंगे। बता दें कि CM योगी की रैली चांदपुर में हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान पर होने जा रही है। वहीं रालोद-भाजपा गठबंधन ने गुर्जर बिरादरी के चंदन चौहान को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। दूसरी तरफ सपा कांग्रेस गठबंधन ने सैनी समाज और बसपा ने जाट समाज से इस सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।