Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Election 2024: इस्तीफे पर बोले अतुल प्रधान, बोले अखिलेश यादव जो चाहें वो करूंगा

लखनऊ। सपा के विधायक अतुल प्रधान ने पार्टी से इस्तीफा देने वाली चर्चा पर चुप्पी तोड़ी(Lok Sabha Election 2024) है। साथ ही उन्होंने मेरठ से टिकट कटने और पार्टी छोड़ने को लेकर भी अपनी बात सबके सामने रखी है। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि जहां टिकट की बात है, कल सुबह हमें और सामने वाले व्यक्तियों को बुलाया गया और हमारे समाने ही टिकट दिया।

उन्होंने कहा कि कल से खबर चली कि अतुल प्रधान इस्तीफा दे रहे और पत्नी को चुनाव लड़ाएंगे, इसलिए आज सबको बुलाया है ताकि तस्वीर साफ कर सकें। हमारे आंदोलन को नजदीक से देखा, हम धन्ना सेठ के यहां पैदा हुए व्यक्ति नहीं हैं। अतुल प्रधान ने कहा कि दल और पार्टी बदलना गुड्डे-गुड़ियाओं का खेल नहीं है, जिन्होंने हमारी शुरुआत कराई हम पहले उनसे बात करेंगे। उनके हमारे रिश्ते अच्छे हैं, पार्टी का कुछ निर्णय रहा होगा, पार्टी आगे बढ़े और लोकसभा चुनाव जीते।

‘टिकट देने का अधिकार अखिलेश यादव का’

सपा विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को धमकी देने का सवाल नहीं उठता, जैसे आप पत्रकारिता नहीं छोड़ सकते मैं राजनीति नहीं छोड़ सकता। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कहेंगे लद्दाख जाओ तो वहां चुनाव लड़ाएंगे, पल्लवपुरम हो शास्त्री नगर हो। टिकट का अधिकार अखिलेश यादव का है, मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं, अगर वो कहें तो इस्तीफा दे दूंगा।

इसके अलावा सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, समाजवादी विचारधारा में हमने राजनीति की शुरुआत की हैं! हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी ने हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है, उनके निर्देशों का हमेशा पालन होगा, हम गरीब-किसान-नौजवान की आवाज बुलंद करते रहेंगे!

Latest news
Related news