लखनऊ : लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट (Samajwadi Party Candidate List) खूब वायरल हो रही है, पार्टी की इस लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम देखे जा रहे हैं. लेकिन, पार्टी की सूची में एक नाम ऐसा है जो सबको चौंका दिया है. यह नाम है आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का, जो फ़िलहाल में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकले हैं।
वायरल लिस्ट के मुताबिक…
पार्टी की इस लिस्ट में दावा किया जा रहा है कि सपा पार्टी ने जौनपुर सहित चार लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में पार्टी ने जेल से रिहा हुए आप पार्टी के नेता संजय सिंह को टिकट दिया है। ऐसे में इस नाम को सुनने के बाद सभी चौंक गए हैं।
क्या हैं माजरा ?
सपा की वायरल लिस्ट (Samajwadi Party Candidate List) में जौनपुर सीट से संजय सिंह के अलावा, खलीलाबाद से सुबोध चंद्र यादव, डुमरियागंज से अहमद कमाल और मिर्जापुर से प्रीति सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके बाद पार्टी की ये वायरल सूची चर्चा में आ गई है कि क्या संजय सिंह आप से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे या फिर सपा ने उत्तर प्रदेश में यह सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है.
वायरल लिस्ट पूरी तरह से फर्जी
दरअसल सोशल मीडिया पर सपा की वायरल लिस्ट पूरी तरह से फर्जी बताई गई है. इस लिस्ट पर अनऑफिशियल लिस्ट लिखा है. यहीं नहीं, जिस खलीलाबाद से सुबोध चंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया, वो लोकसभा सीट अब उत्तर प्रदेश में नहीं है. खलीलाबाद लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन में संतकबीर नगर में शामिल हो गई. इस लिस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से भी इसे फर्जी लिस्ट बताया है।
रिहा होने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर हमला
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को (2 अप्रैल) को ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जिसके बाद वो जेल से रिहा हुए हैं. जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह अपने पुराने तेवर में दिखाई दे रहे है। इस दौरान वे केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं. गुरुवार को संजय सिंह दिल्ली के हनुमान मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे. आपको बता दें कि सपा ने अब तक जौनपुर सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को चुनाव लड़ाने की होड़ मची हुई है।