लखनऊ। लोकसभा चुनाव के सामने आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। बुधवार को मेरठ लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी ने नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल पर जमकर हमला किया। बसपा उम्मीदवार ने तीखा प्रहार करते हुए उन्हें नौटंकी वाला राम बताया।
अरुण गोविल नौटंकी के राम
नामांकन दाखिल करते हुए देवव्रत त्यागी ने कहा कि दलित-मुस्लिम समीकरण के कारण उन्हें जीत मिलेगी। बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार नौटंकी के राम हैं। अरुण गोविल का भगवान राम से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कुछ फ़िल्में की है इसलिए प्रभु राम से उनका कोई लेना देना नहीं है।
साइलेंट तरीके से जीतेगी बसपा
बता दें कि बसपा ने मेरठ से देवव्रत त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है। बुधवार को नामांकन दाखिल करके उन्होंने अरुण गोविल को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मेरठ में उनका किसी से मुकाबला नहीं है, सब अपना-अपना काम कर रहे हैं। बसपा साइलेंट तरीके से चुनाव जीतने में यकीन करती है। देवव्रत त्यागी ने कहा कि बहुत जल्द बसपा प्रमुख मायावती मेरठ में चुनाव-प्रचार करती हुई नजर आएंगी।