Saturday, November 23, 2024

माफिया मुख़्तार की मौत पर पहली बार बोले सीएम योगी, कहा- अभी तक अपराधी….

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में जनचौपाल से चुनावी अभियान की शुरुआत की। जनता को संबोधित करते हुए वो विपक्ष पर जमकर बरसे। पिछली सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने निशाना साधा तो साथ में माफिया मुख़्तार को लेकर भी तंज कसा।

माफिया मुख़्तार को लेकर क्या बोले योगी

सीएम योगी ने आगरा में कहा कि पहले त्योहारों पर कर्फ्यू लगता था लेकिन आज शांति है। कांवड़ यात्रा भी शांतिपूर्वक निकल रही है। माफिया मुख्तार की मौत पर पहली बार परोक्ष रूप से बयान देते हुए कहा कि अभी तक तो अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल पहुंचते थे लेकिन अब वहां जाने में भी उन्हें डर लग रहा है। अब अपराधी गले में पट्टी लटकाकर कह रहे हैं कि हमारी जान बख्श दो।

हार्ट अटैक से हुई थी मुख़्तार की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 28 मार्च को हार्ट अटैक आया था। आनन फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्तार अंसारी ने कई बार कहा था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा। उसकी मौत के बाद परिजन भी जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं।

Latest news
Related news