लखनऊ। बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में फफक-फफक कर रोती नजर आईं। दरअसल आज बदायूं में सीएम योगी की जनसभा थी, इसमें शामिल होने संघमित्रा भी पहुंचीं हुईं थी। तभी मंच पर अचानक वो रो पड़ी। बगल में बैठीं मंत्री गुलाब देवी ने उन्हें समझाया लेकिन वो रोती रहीं। थोड़ी देर के बाद वो मंच से उठकर चली गईं। जब सीएम योगी मंच पर आए तो वो वापस से मंच पर आ गईं। बता दें कि भाजपा ने संघमित्रा का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को बदायूं से उतारा है।
पिता का नाम सुनकर भड़क गई थी संघमित्रा
बता दें कि 26 फरवरी को बदायूं में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया संघमित्रा से उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल किया था तो वो भड़क गईं थी। उन्होंने कहा कि वो अपने पिता से जुड़े सवाल सुन-सुनकर तंग आ चुकी हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी से सांसद हूं। यहां पर पार्टी से जुड़ा कार्यक्रम है तो उससे जुड़ा सवाल कीजिए।
इस वजह से कटा टिकट
कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिंदू देवी-देवताओं और भाजपा सरकार को लेकर टिप्पणी की वजह से संघमित्रा पर बीजेपी ने भरोसा नहीं जताया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि संघमित्रा का भाजपा जिला कार्यकारिणी के साथ तालमेल अच्छा नहीं था। कार्यकर्ता उनसे दूरी बना कर रखते थे। जिस कारण बीजेपी ने दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया।