लखनऊ। सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाई की मौत को स्वाभाविक नहीं बल्कि साजिश बताया है। उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग समझ रहे हैं कि मुख़्तार की कहानी खत्म हो गई वो ग़लतफ़हमी में है। मुख़्तार को जलाया नहीं बल्कि दफनाया गया है। उसका एक नाख़ून उसकी मौत का राज बताएगा।
जल्द सरेंडर करेगी अफशां अंसारी
वहीं अफजाल अंसारी से यह भी पूछा गया कि मुख़्तार की पत्नी अफशां अंसारी कहां है? इसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि अफशां अंसारी समर्पण करना चाहती है। सरेंडर के लिए उन्होंने अपील भी की है। वो भी चाहते हैं कि अफशां सरेंडर कर दें। उसने कोई हत्या नहीं की है। उसका एक बेटा जेल में है तो बहु साल भर जेल में रही है। मुख़्तार की हत्या प्लान के तहत करवाई गई है।
28 मार्च को हुई थी मुख़्तार की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 28 मार्च को हार्ट अटैक आया था। आनन फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्तार अंसारी ने कई बार कहा था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा।