Friday, September 20, 2024

ओवैसी और पल्लवी पटेल ने मिलाया हाथ, यूपी में AIMIM-अपना दल कमेरावादी का गठबंधन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी ने गठबंधन किया है। आज दोनों अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे। यूपी की सियासत में इंट्री कर असदुद्दीन ओवैसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है।

आज होगा गठबंधन का ऐलान

मालूम हो कि इससे पहले खबर आई थी कि पल्लवी पटेल की बसपा प्रमुख मायावती से भी बातचीत चल रही है। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बनी। अब AIMIM और अपना दल कमेरावादी लखनऊ में प्रेस वार्ता कर अपने गठबंधन की घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि गठबंधन उत्तर प्रदेश की 24 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी में है।

सपा को होगा नुकसान

AIMIM और अपना दल कमेरावादी के बीच गठबंधन होने से अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ जाएगी। इसे सपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के रूप में देखा जा रहा है। सियासी जानकारों के मुताबिक पल्लवी पटेल अखिलेश यादव के PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यंक के जवाब में पिछड़ा, दलित और मुस्लिम मतदाताओं को साधना चाहती है।

Latest news
Related news