Saturday, November 23, 2024

कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य…इंडिया गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को ऐलान कर कहा कि वो कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दरअसल RSSP प्रमुख ने रविवार को एक्स अकाउंट पर 2 प्रत्याशियों की घोषणा है। जिसमें से स्वामी प्रसाद कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं एसएन चौहान देवरिया से।

जानें क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

इंडिया गठबंधन से बात न बनने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं। इसी क्रम में देशवासियों से हमने भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ की अपील की।

इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

स्वामी प्रसाद ने आगे लिखा है कि इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी बात हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ओर से तय नामों की घोषणा हो। किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई। अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं।

Latest news
Related news