Sunday, November 24, 2024

LokSabha Election: आज मेरठ में PM मोदी का चुनावी दौरा, जानें क्या होगा खास

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा तेज है। इस बीच आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी देश के पश्चिमी इलाके से पूरे देश में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। आज होने वाली पीएम मोदी की रैली को देखते हुए मेरठ में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है।

इतने सालों बाद रालोद मुखिया साझा करेंगे मंच

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज नरेंद्र मोदी मेरठ के दौरे पर हैं। मेरठ से ही पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी आज हो रहे पीएम मोदी के रैली में मौजूद होंगे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज की रैली बेहद ही खास है। ऐसे में 15 वर्ष के बाद रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह पीएम मोदी के साथ दूसरी बार मंच पर नजर आएंगे।

रैली की शुरुआत शाम 3 बजे

आज शाम 3 बजे पीएम मोदी की रैली मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होने वाली है। बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे।

ये नेता होंगे शामिल

पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी मौजूद होंगे। बता दें कि इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी और रालोद के कार्यकर्ता और नेता पिछले तीन दिन से मेरठ में ही डेरा डाले हुए हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार यानी 30 मार्च को मेरठ पहुंच चुके हैं।

Latest news
Related news