Sunday, November 24, 2024

अफ़ज़ाल अंसारी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- मेरे भाई को मरवाने के लिए रची बड़ी साजिश, शर्म नहीं आती

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी मिट्टी में दफ़न हो चुका है। हालांकि मुख़्तार की मौत को लेकर सियासत भी तेज है। विपक्षी दल इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी बीच मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

बहुत बड़ी साजिश हुई है

अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि उसके भाई को मारकर रास्ते से हटाया गया है। समय आने पर हम इस बात का पुख्ता सबूत देंगे। अफजाल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि एक दूर्दांत अपराधी को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी मशीनरी ने बहुत बड़ी साजिश रची है। उन्हें शर्म भी नहीं आती। 26 मार्च को मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। अधीक्षक ने कहा कि इसलिए भेजा गया क्योंकि डॉक्टरों ने सुझाव दिया था।

5 मिनट मिलने दिया गया

अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि सुबह 3 बजे हमें मैसेज मिला कि मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर है। जब हम अस्पताल पहुंचे तो बड़ी मुश्किल से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलने दिया गया। 5 मिनट की मुलाकात के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें जहर दिया गया था और इस वजह से वे बेहोश हो गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। उसने बताया कि वे बेहोश हो गए थे और उसी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

28 मार्च को हुई थी मुख़्तार की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 28 मार्च को हार्ट अटैक आया था। आनन फानन में उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। मुख्तार अंसारी ने कई बार कहा था कि उसे जेल में जहर दिया जा रहा।

Latest news
Related news