Friday, November 22, 2024

नैनी जेल में लाया गया माफिया अतीक अहमद, 24 घंटे में तय किया 1300 किलोमीटर का सफर

लखनऊ: अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल में उत्तरप्रदेश पुलिस पहुंच चुकी है. कल शाम करीब 5:30 बजे अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस निकली थी. शुरूआती दौर में कहा जा रहा था कि यह सफर करीब 36 घंटों का होने वाला है, लेकिन पुलिस ने करीब 24 घंटे में ही अतीक को प्रयागराज के नैनी जेल में लेकर पहुंच चुकी है. बता दें कि 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को नैनी जेल में लाया गया है.

कल शाम लेकर निकली थी पुलिस

माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी के नैनी जेल लाया जा रहा है. कल शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी पुलिस लेकर उत्तप्रदेश के प्रयागराज के नैनी जेल के लिए निकली थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस कभी भी नैनी जेल में पहुंच सकती है.

मुझे मारना चाहते हैं

बता दें कि जून 2019 से माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद था. अतीक अहमद के ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं. उन्हीं में से एक उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया को अतीक अहमद को यूपी लाया जा रहा है. कल शाम जब अतीक को पुलिस लेकर गुजरात से निकली तो उसने कहा कि मुझे इनका प्रोग्राम पता है, ये मुझे मारने वाले हैं. इसके साथ ही माफिया ने कहा कि ये मुझे कोर्ट के कंधे पर रखकर मारने वाले हैं.

Latest news
Related news