Friday, November 22, 2024

Mukhtar Ansari News : मुख़्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, Yogi सरकार का बड़ा फैसला

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को हार्ट अटैक के कारण हो गई। इस मामले की न्यायिक जांच चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करेंगे. हालांकि मुख्तार अंसारी को आज कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. आज जुमे की नमाज को लेकर पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था टाइट है। वहीं कई जिलों में धारा 144 लागू है. ऐसे में सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

कराई जाएगी न्यायिक जांच

बांदा जेल में बंद माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी की मौत गुरुवार रात को हुई है। ऐसे में मौत के बाद सियासी सरगर्मी तेज है। इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की जा रही थी , अब इस मौत पर प्रदेश की योगी सरकार अब न्यायिक जांच करने के लिए आदेश दी है. मौत की वजह बांदा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल बुलेटिन में कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. बता दें कि मुख्तार का शव गाजीपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. ऐसे में परिजनों ने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए मुख्तार के बेटे अब्बास के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. वहीं मुख्तार का पोस्टमार्टम आज दोपहर एक बजे खत्म हो गया.

मौत के बाद मस्जिदों पर कड़ा पहरा

आज शुक्रवार को जुमे की नमाज़ को देखते हुए प्रदेश भर में प्रशासन का कड़ा पहरा है. बता दें कि गाजीपुर, मऊ की मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात है. वहीं नमाज़ अदा करने के बाद भीड़ के इकट्ठा होने पर नजर रखी जा रही है. प्रदेश के मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे पूर्वांचल इलाकों में धारा 144 लागू है।

.

Latest news
Related news