Friday, November 22, 2024

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम जारी, कई जिलों में लगाई गई धारा 144, काफिले के दौरान चलेंगी परिजनों की गाड़ियां

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार, 28 मार्च रात कार्डिया अरेस्ट के कारण हो गई। ऐसे में आज शुक्रवार को अंसारी का परिवार बांदा स्थित अस्पताल पहुंच चुका है। जहां अंसारी के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम जारी है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के वकील ने बताया है कि पांच डाक्टरों का पैनल अंसारी का पोस्टमार्टम करेगा। ऐसे में पोस्टमार्टम की विडिओग्राफी भी की जा रही है। बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी जुमे के नमाज के बाद निकाला जाएगा। मुख्तार की मौत के बाद प्रदेश भर में पुलिस व प्रशासन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

काफिले के बीच चलेंगी परिजनों की गाड़ियां

बता दें कि आज जुमे के नमाज के बाद मुख़्तार अंसारी का शव अस्पताल से बाहर निकाला जाएगा। जिस रास्ते से शव को गाजीपुर लाया जाएगा, उन सभी रस्ते पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है। अंसारी के शव निकालने के दौरान एक विशाल काफिला निकाला जाएगा, जो कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही और भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा। इस दौरान एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, परिजनों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलती हुई दिखेगा। आज ही जुमे के नामज के बाद मुख्तार को मिट्टी में दफन किया जाएगा।

इन रास्तों से गाजीपुर लाया जाएगा शव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जुमे की नमाज अदा करने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज से मुख्तार अंसारी का शव बाहर निकाला जाएगा. इस दौरान बांदा मेडिकल कॉलेज बाईपास से तिंदवारी रोड मोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर काफिला का दृश्य देखने को मिलेगा. बता दें कि प्रदेश के चित्रकूट के भरतकूप पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से काफिला उतरेगा. इसके बाद भरतकूप से कर्वी, चित्रकूट के मऊ, शंकरगढ़ होते हुए काफिला को प्रयागराज लाया जाएगा. वहीं अंसारी के काफिले को प्रयागराज से वाराणसी और वाराणसी से गाजीपुर लाया जाएगा। इस मामले को लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन हाई अलर्ट पर है। आपराधिक गतिविधियों को लेकर प्रदेश भर में पुलिस विभाग सक्रिय हैं।

Latest news
Related news