Friday, November 22, 2024

Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी आज होगा मिट्टी में दफन, मौत की मजिस्ट्रियल जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार देर रात हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में अंसारी को भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसरी की मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट स्ट्रोक बताया जा रहा है।

थोड़ी देर में होगा पोस्टमार्टम

आज शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। ऐसे में अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच डॉक्टर की तीन सदस्यीय टीम करेगी. वहीं दो डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी होगी। हालांकि ख़बर आ रही है कि पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को दे दिया जाएगा.

मौत पर भाई सिगबतुल्ला ने कहा…

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत पर भाई सिगबतुल्ला अंसारी ने कहा है कि साजिश हुई है. पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ है. शव आ जाता तो शाम तक काली बारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाता. दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मौत के बाद बढ़ा दी गई सुरक्षा

मुस्लिमों का महापर्व रमजान चल रहा है। ऐसे में अंसारी की मौत सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। अंसारी की मौत के कारण प्रदेश भर के धर्मस्थलों के आसपास रात में भी पुलिस गश्त के आदेश दिए गए हैं. सुबह की चेकिंग और पोस्टर पार्टी चेकिंग के आदेश भी दिए गए हैं. खास कर जिले में धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबंधकों, पीस कमेटी से संवाद के आदेश भी दिए गए हैं. इस मामले में सीनियर अधिकारीयों को पीएसी, पैरा मिलिट्री के साथ गश्त के निर्देश जारी किए गए हैं. CCTV कैमरों को क्रियाशील करने और मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं.

बेटे उमर अंसारी ने कहा…

मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर अंसारी ने कहा, “आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला… लेकिन अब पूरा देश सब जानता है…दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई…19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था…हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है…”

आज जुमे की नमाज पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

अंसारी की मौत के बाद घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई थी. मुख्तार के लिए नौजवानों की भीड़ जिंदाबाद के नारे लगा रही थी. जिसका वीडियो भी सामने देखा जा रहा है. प्रदेश भर के सभी जिलों में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जाएगी. बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में जुममे की नमाज का अपना एक खास महत्व है. आम दिनों के मुकाबले रमजान के महीने में जुमे की नमाज के समय मस्जिदों में अधिक भीड़ होती है. इस कारण से मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गुरुवार यानी 28 मार्च को प्रयागराज सहित प्रदेश भर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

अंसारी पर 60 मामले हैं लंबित

बता दें कि मऊ से मुख्तार कई बार विधायक भी रह चुके हैं। अंसारी को अलग-अलग मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, नयी दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित हैं.

Latest news
Related news