लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से पर्चा भर लिया है। वहीं नामांकन की तय समय सीमा समाप्त होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि वरुण गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं। जितिन प्रसाद के नामांकन से वरुण ने दूरी बनाकर रखी। साथ ही जितिन प्रसाद बेहद गर्मजोशी में दिखे। उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे।
वरुण गांधी भाजपा के साथ…
भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद के नामांकन के बाद चुनावी जनसभा में शामिल होने आये भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वरुण गांधी पार्टी के बड़े नेता हैं और वो हमारे साथ हैं। जहां भी उनकी जरुरत होगी तो उनसे बात करके वहां उन्हें लाया जाएगा। पीलीभीत सीट से जितिन प्रसाद भारी मतों से जीतेंगे।
जितिन प्रसाद को मिलेगी टक्कर
मालूम हो कि इस बार बीजेपी ने पीलीभीत सीट से वरुण गांधी की जगह पर यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को बतौर उम्मीदवार उतारा है। बसपा ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खान और सपा ने भगवत शरण गंगवार को प्रत्याशी बनाया है। सपा उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार 5 बार MLA रह चुके हैं।