लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक 6 लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि अब तक यह नहीं पता चला है क़ि कैसरगंज से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा। अभी यहां से बृजभूषण सिंह सांसद हैं। इस बार कैसरगंज सीट से बृजभूषण सिंह के टिकट कटने की अटकलें हैं। इसी बीच कैसरगंज सांसद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
परिवार ने मिलकर ठाना है…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बृजभूषण सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प जाहिर किया है। वीडियो में बृजभूषण सिंह अपने क्षेत्र की जनता से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि मेरे लोकसभा कैसरगंज की जनता का सुख-दुःख मेरा अपना सुख-दुःख है। इनके पास आकर ऐसा लगता है जैसे कि मैं अपने परिवार में ही आया हूं। यही मेरा परिवार है..(मोदी जी का परिवार) और मोदी जी के परिवार ने मिल कर ठाना है कि अबकी बार 400 पार पहुंचना है।
पहली बार करना पड़ रहा इंतजार
मालूम हो कि बृजभूषण सिंह अब तक 6 बार सांसद रह चुके हैं। वे दो बार गोंडा से, एक बार बलरामपुर से और तीन बार कैसरगंज से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 1991 से अपने संसदीय पारी की शुरुआत करने वाले बृजभूषण सिंह को कभी टिकट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा। महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप में घिरने के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि इस बार बीजेपी उन्हें टिकट नहीं देगी।