Friday, September 20, 2024

संप्राश फूड कंपनी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ की संपत्ति जब्त

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संप्राश फूड कंपनी की 50 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। चंद नारायन कुचरू और उनके करीबियों पर शिकंजा कसते हुए ईडी की टीम ने अलीगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी की यह कार्रवाई CBI द्वारा दर्ज FIR के तहत हुई है।

लगा है ये आरोप

दरअसल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि संप्राश फूड कंपनी ने बैंक से लिए 60.88 करोड़ रुपये के ऋण का गलत ढंग से इस्तेमाल किया है। इन रुपयों से कंपनी ने जमीन ख़रीदा है। इसके बाद कंपनी ऋण नहीं चुका पाई।

50.37 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

CBI की जांच के आधार पर ED ने फरीदाबाद, अलीगढ़, गुरुग्राम स्थित कंपनी के निदशक चंद नारायन कुचरू और उनके सहयोगी कंपनी अनमोल रतन के ठिकानों पर छापेमारी कर 50.37 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। जब्त की हुई सारी संपत्तियां संप्राश फूड कंपनी और अनमोल रत्न कंस्ट्रक्शन के नाम दर्ज हैं।

Latest news
Related news