लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन कल यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल शुरू होने से पहले LSG की टीम गुरुवार को अयोध्या पहुंची। टीम के सभी खिलाड़ियों ने रामलला का आशीर्वाद लिया। खिलाड़ी राजधानी लखनऊ स्थित ताज होटल से सुबह निकले और करीब 10:45 में अयोध्या पहुंचे। बता दें कि LSG अपना पहला मैच 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।
राम मंदिर में मिलती है ऊर्जा
साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने रामलला के दर्शन-पूजन के बाद कहा कि राम मंदिर में प्रवेश करने पर अपार ऊर्जा का अहसास हुआ। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि यहां आया हूं। भगवान राम के भक्त होने के नाते उनके जन्मस्थल पर आना और उनका आशीर्वाद पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
लखनऊ के कार्यक्रम –
- 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी टीम
- 30 मार्च को लखनऊ में पंजाब किंग्स से मुकाबला
- 7 अप्रैल को लखनऊ में गुजरात टाइटन्स से मैच
लखनऊ की टीम के खिलाड़ी
कप्तान केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक,निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, मयंक यादव, मार्क वुड, के. गौतम, मोहसिन खान, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान LSG की टीम में शामिल हैं।