Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही यूपी के सियासत में काफी हलचल है. सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. यूपी में अभी किसी भी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के […]
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही यूपी के सियासत में काफी हलचल है. सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रहे हैं. यूपी में अभी किसी भी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट मिलने पर संशय बना हुआ है. माना जा रहा कि बीजेपी इस बार वरुण के टिकट काट सकती है. वरुण गांधी के टिकट कटने की चर्चाओं के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीलीभीत सांसद को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ी बड़ी बात कह दी है।
दरअसल, सपा-कांग्रेस अलायंस ने पीलीभीत सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा पार्टी वरुण गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस बीच मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बैठक में अखिलेश यादव ने वरुण के सपा से चुनाव लड़ने या फिर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने पर अपने पार्टी के नेताओं की राय पूछी. वहीं मंगलवार को जब अखिलेश यादव से वरुण गांधी के टिकट को लेकर सवाल किया गया तो सपा प्रमुख ने कहा कि, ‘वह BJP का मसला है कि किसको टिकट देती है किसको नहीं हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है.’
वहीं मंगलवार को व्यापार मंडल के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस से बात की। स्वामी प्रसाद मौर्य और वरुण गांधी दोनों के मुद्दे पर यह संकेत दिए कि अगर BJP ने वरुण और संघमित्रा के टिकट काटती है तो उनका संगठन इस पर फैसला लेगा. चर्चा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी कुशीनगर की सीट दे सकती है.