Friday, November 8, 2024

Badaun Double Murder: बदायूं डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हत्यारे की मां ने बताया…

लखनऊ। मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के बदायूं में दोहरे हत्याकांड हुआ। जिस वजह से माहौल अभी भी तनाव पूर्ण बना हुआ है. इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इस घटना में आरोपी का एक भाई भी शामिल है. इसकी सूचना पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी है. पुलिस ने उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है जहां आरोपी ने दोनों भाइयों का जान लिया था।

आरोपी की मां ने किया खुलासा

पुलिस दूसरे आरोपी जावेद की तलाश में लगातार लगी हुई है. पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक हिस्ट्री को भी खंगालने में लगी है. पुलिस पूछताछ में आरोपी की मां ने कई अहम खुलासे किए हैं. बता दें कि आरोपी साजिद ने धारदार हथियार से 12 वर्षीय आयुष व 8 साल के अहान उर्फ हनी का मर्डर किया है .

मृतक बच्चों के पिता विनोद ने बताया…

मृतक बच्चों के पिता विनोद ने इस घटना पर कहा है कि वह काम के सिलसिले में घर से बाहर कही दूर गया हुआ था. उनकी पत्नी ने उन्हें रोते हुए फोन किया. जब वह भागकर घर पहुंचे तो देखे की उनके दो बच्चों के खून से लथपथ शव सामने पड़े हुए हैं. इसके साथ मृतक बच्चों के पिता विनोद ने आगे कहा कि उनकी साजिद से कोई पुरानी दुश्मनी भी नहीं थी. उसकी पत्नी से साजिद ने रुपये मांगे थे. उसने पैसे मांगते समय कहा था कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है। इसके बाद उनकी पत्नी ने साजिद को पैसे भी दिए. इसके बाद साजिद रूपये लेकर चाय-पानी के बहाने से उनके दोनों बच्चों को लेकर घर के ऊपर छत पर चला गया.

जानें पूरा मामला

जब साजिद विनोद के दोनों बच्चों के साथ छत पर गया। उसके बाद छत से बच्चों के चीखपुकार की आवाज आई तो उनकी पत्नी छत की तरफ भागी. विनोद की पत्नी जब छत पर गई तब देखा कि साजिद के कपड़े खून से लथपथ हैं और उसके हाथ में तेज धार वाला हथियार है. उसने उसके दोनों बेटे आयुष और अहान की हत्या कर दी वहीं, तीसरे बेटे युवराज पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. विनोद ने पुलिस को बताया कि जिस समय साजिद आया था उस वक्त उसका भाई जावेद भी वहां मौजूद था. वहीं, दोनों मृतक बच्चों की मां संगीता का कहना है कि साजिद और उसका भाई जावेद घर पर आए थे. मैंने चाय बनाई, साजिद बच्चों को बहाने से ऊपर ले गया और फिर उनकी मर्डर कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे छत यानी घर को सील कर दिया है।

जवाबी कार्रवाई में मारा गया साजिद

पुलिस टीमें आरोपी के भागने के बाद लगातार एक्टिव मोड में नजर आई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी भी की और जवाबी कार्रवाई में साजिद की एनकाउंटर हुई है. हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार और रिवॉल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. साथ ही SSP प्रियदर्शी ने इस घटना पर बताया कि मृतक बच्चों के परिवार ने FIR में आरोपी के भाई जावेद का भी नाम लिया है. उसकी तलाश में टीमें लगातार जुटी हुई हैं और अनुमान ही की जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आरोपी की मां नाजरीन ने कहा…

इधर, आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने पुलिस को बताया है कि कई वर्ष से साजिद और जावेद दुकान में एक साथ काम करते थे. हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह भी वह साथ में काम करने पहुंचे थे. कभी किसी से उनका कोई मनमुटाव नहीं हुआ. उन्हें नहीं पता कि आखिर साजिद ने दो बच्चों की मर्डर क्यों की. उसकी उन बच्चों से आखिर क्या दुश्मनी रही. पुलिस देर रात नाजरीन के पास पहुंची, तब उसे इस मर्डर और साजिद के एनकाउंटर की सूचना मिली. इस मामले में नाजरीन का कहना है कि जिस तरह से अहान एवं आयुष की मां ने दो बच्चों को पाला था, और उनकी हत्या की गई है उसका काफी दर्द नाजरीन को भी है. इसके साथ ही आरोपी की मां ने कहा कि उनकी बहु गर्भवती नहीं है। पहले दो बच्चे साजिद के खत्म हो चुके हैं।

Latest news
Related news