Thursday, September 19, 2024

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी, शाम 4.30 बजे पहुंचेंगे दिल्ली

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होंगे। भाजपा ने 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जबकि बची हुई सीटों पर आज या कल नाम की घोषणा हो सकती है। आज दिल्ली में यूपी भाजपा कोर कमेटी की बैठक है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में शामिल होंगे।

ये नेता भी होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। वो शाम 5 बजे होने वाले बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के दौरान यूपी की बची हुई सीटों को लेकर मंथन किया जायेगा। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और चुनाव प्रभारी व संगठन महामंत्री भी मौजूद रहेंगे।

7 फेज में होंगे चुनाव

यूपी की सभी 80 सीटों पर 7 फेज में चुनाव होगा। पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को जबकि 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। आखिरी फेज का नामांकन 14 मई को जबकि 1 जून को वोटिंग होगी। प्रदेश में इस बार 46 दिन में लोकसभा के चुनाव होंगे। पिछली बार यानी 2019 में 38 दिन में चुनाव हुए थे।

Latest news
Related news