Saturday, October 26, 2024

यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज, 25 उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होंगे। भाजपा ने 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जबकि बची हुई सीटों पर आज या कल नाम की घोषणा हो सकती है।

उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में भाजपा यूपी कोर कमेटी की बैठक है। इस दौरान बची हुई 25 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। भाजपा यूपी में 75 से 76 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकि सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी खड़े होंगे।

7 फेज में होंगे चुनाव

यूपी की सभी 80 सीटों पर 7 फेज में चुनाव होगा। पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को जबकि 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। आखिरी फेज का नामांकन 14 मई को जबकि 1 जून को वोटिंग होगी। प्रदेश में इस बार 46 दिन में लोकसभा के चुनाव होंगे। पिछली बार यानी 2019 में 38 दिन में चुनाव हुए थे।

Latest news
Related news