Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में सरकार ने किया 15 अफसरों का तबादला, कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन

यूपी में सरकार ने किया 15 अफसरों का तबादला, कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. योगी सरकार ने नगर निकाय चुनाव से बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है. बता दें कि इसके पहले भी उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़े नंबर में अधिकारियों का स्थानांतरण किया था. बता दें कि तबादले वाले कर्मचारियों में से […]

Advertisement
  • March 26, 2023 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया. योगी सरकार ने नगर निकाय चुनाव से बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों का बड़ा तबादला किया है. बता दें कि इसके पहले भी उत्तरप्रदेश सरकार ने बड़े नंबर में अधिकारियों का स्थानांतरण किया था. बता दें कि तबादले वाले कर्मचारियों में से बहुत सारे अधिकारियों की प्रोन्नति भी हुई है.

बता दें कि पिछले हफ्ते भी सरकार ने राज्य में कई अधिकारियों का ट्रांस्फर किया था. इस ट्रांस्फर के दौरान कई बड़े अधिकारियों का तबादला भी हुआ था. इनमें नोएडा के डीएम सुहास एल वाई समते कई अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

शुक्रवार को भी योगी सरकार ने 29 पीपीएस अफसरों का तबादला किया था. इसके साथ ही दिनेश पुरी को एडिसनल एसपी के तौर पर फायर सर्विस के मुख्यालय में तैनाती हुई थी. इसके साथ ही राजेश पांडेय कानपुर देहात का एएसपी बनाया गया है. साथ ही राजेश कुमार श्रिवास्तव को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरी में तैनाती मिली थी.

यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला

एन रविंदर ADG पुलिस मुख्यालय बनाए गए

केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट

अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट हुए

चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट

डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज रविंदर को

अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए

रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए

अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने

रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के IG

रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में IG पद पर प्रमोट

सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक

अखिलेश कुमार IG आजमगढ़ पद पर प्रमोट

दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट

ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने

बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन बनाए गए

आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बने.


Advertisement