लखनऊ। रविवार को कानपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए गए 6 दोस्तों में से 3 की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना सरयू तट पर सुबह 9:30 के करीब हुआ। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया है। वहीं बच्चों की मौत से कानपुर विश्वबैंक मोहल्ले के लोग भी खुद को नहीं संभाल पा रहे।
तीन दोस्तों की मौत
बता दें कि कानपुर के विश्वबैंक आई-ब्लॉक में रहने वाले छह दोस्त प्रांशु सिंह, हर्षित अवस्थी, शुभम मिश्रा, कृष्णा, कनिष्क और अमन रामलला के दर्शन के लिए शनिवार को ट्रेन से रवाना हुए थे। ये सभी एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और बचपन के दोस्त थे। 10 मार्च यानी रविवार को सरयू में नहाने के दौरान डूबने से हर्षित अवस्थी (17), शुभम मिश्रा (18) और प्रांशू सिंह चौहान (16) की मौत हो गई।
जन्मदिन के दिन ही गई जान
बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनोंदोस्त गहरे पानी में चले और उनकी मौत हो गई जबकि बाकी तीन को वहां मौजूद लोगों ने बचाया। बीए सेंकेड ईयर का स्टूडेंट हर्षित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पूरा परिवार इस हादसे से टूट गया है। दोनों बहनें रो-रो कह रही है कि अब वो होली किसके साथ खेलेंगी और किसे राखी बांधेंगी। वहीं शुभम मिश्रा की उसके जन्मदिन के दिन ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने जन्मदिन की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन उन्हें बेटे के मौत की खबर मिली।