Friday, September 20, 2024

यूपी: सारस ले जाने के बाद वन विभाग ने आरिफ के नाम जारी किया नोटिस

लखनऊ: अमेठी में सारस से दोस्ती करना आरिफ की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. सारस ले जाने के बाद अब प्रभागीय वन अधिकारी ने आरीफ को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में आरिफ को कहा गया है कि उन्हें वन विभाग के दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराना होगा.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से जामो ब्लॉक के रहने वाले आरिफ को नोटिस भेजा गया है. जारी नोटिस के अनुसार आरिफ को 2 अप्रैल को वन विभाग के ऑफिस में आकर बयान जारी करने के लिए कहा गया है. आरिफ को यह नोटिस वन संरक्षण अधिनियम के तहत भेजा गया है.

गायब हो गया है सारस

बता दें कि पिछले दिनों वन विभाग की टीम सारस को अपने साथ ले गई थी. बता दें कि वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के सलोन स्थित समसपुर पक्षी विहार में छोड़ दिया था, लेकिन अगले दिन सारस गायब हो गया. सारस गायब होने के बाद वन अफसरों का

चर्चा में आने के बाद वन विभाग ले गई

बता दें कि जामो ब्लाक के जोधनपुर मडंका गांव के रहने वाले आरिफ करीब एक महीने पहले चर्चा में आए थे. चर्चा में आने के बाद से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आरिफ से जाकर मिले थे. अब खबर आ रही है कि अमेठी वन विभाग की टीम और समसपुर पक्षी विहार की टीम ने सारस को पकड़कर पक्षी विहार में छोड़ दिया है. अपने दोस्त सारस से दूर हो जाने के कारण आरिफ काफी भावुक हो गए हैं.

क्या कहा अखिलेश यादव ने

इस मामले में अखिलेश यादव ने भी एंट्री ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- ” वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करने वाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है.”

हम क्या महसूस कर रहे हैं, कैसे बताएं

सारस को ले जाने के बाद से आरिफ अपना सुध-बुध खो बैठे हैं. इसके साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी काफी दुखी हैं. इस मामले में आरिफ के भाई अरमान ने कहा कि सारस के जाने के बाद पूरे परिवार के सदस्य काफी दुखी हैं. आज जो हम महसूस कर रहे हैं, उसको हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सारस हमारे परिवार का हिस्सा था. हमारी बस यही मांग है कि जैसे हमने उसे आजादी के साथ रखा था, वो लोग भी उसे रखें.

पिछले एक साल से रह रहा था साथ

इस मामले में आरिफ की मां फातिमा ने कहा कि उन्हें भी सारस के साथ काफी लगाव था, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी उसे आज अपने साथ ले गए. सारस हमारे साथ पिछले एक साल से रह रहा था. उसके चले जाने से हम बहुत दुखी हैं. साथ ही इस मामले में इंटरनेट पर भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं

Latest news
Related news