लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के अमरोहा सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि डॉक्टर मुजाहिद हुसैन के नाम का काफी विरोध किया जा रहा है। बसपा कार्यकर्ता उनपर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं। उनके टिकट का बहिष्कार किया जा रहा है।
जानें कौन हैं डॉक्टर मुजाहिद हुसैन
डॉक्टर मुजाहिद हुसैन गाजियाबाद के डसना के निवासी हैं। वो पेशे से बीयूएमएस डॉक्टर हैं और 2 साल पहले ही बसपा में शामिल हुए हैं। उनकी पत्नी बागेजहां डासना की नगर पंचायत अध्यक्ष हैं। गुरुवार को जोया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मुजाहिद हुसैन के नाम की घोषणा की गई। इस दौरान बसपा के पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन रानी और नगीना के सांसद गिरीश चंद्र भी मौजूद रहे।
कांग्रेस दानिश अली को बनाएगी उम्मीदवार
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा से दानिश अली ने यहां से जीत दर्ज की थी। 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर ही राशिद अल्वी ने यहां से जीत हासिल की थी। कुछ महीने पहले ही बसपा ने दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। सपा-कांग्रेस गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस दानिश अली को यहां से प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं। भाजपा ने यहां से तंवर सिंह कंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। तंवर सिंह कंवर ने 2014 में इस सीट से जीत हासिल की थी जबकि 2019 के चुनाव में दानिश अली से हार गए थे।