लखनऊ । आज देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मां-बहनों और बेटियों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा कि है कि आज का दिन हमारे देश की सभी महिलाओं के लिए बेहद ही खास है। ऐसे में इनलोगों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जा रही हैं।
PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’
आगे कहा कि…
PM मोदी ने आगे लिखा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा उद्देश्य परिवारों की भलाई की ओर कार्य करते रहना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कदम से हम एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने एवं उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।