लखनऊ। यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवाओं का सिलसिला अब थमने जा रहा है. दिन के वक्त हवाओं के रुकते ही गर्मी बढ़ेगी, तापमान चढ़ेगा, आमजन को गर्मी का एहसास होने लग जाएगा. हालांकि अभी रातें सर्द ही रहेंगी, क्योंकि न्यूनतम तापमान अभी […]
लखनऊ। यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवाओं का सिलसिला अब थमने जा रहा है. दिन के वक्त हवाओं के रुकते ही गर्मी बढ़ेगी, तापमान चढ़ेगा, आमजन को गर्मी का एहसास होने लग जाएगा. हालांकि अभी रातें सर्द ही रहेंगी, क्योंकि न्यूनतम तापमान अभी भी 10 से 11 डिग्री सेल्सियस ही चल रहा है।
जबकि अधिकतम तापमान प्रदेश के कई शहरों में पारा 28 डिग्री तक पहुंच गया। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल अब मौसम साफ रहेगा. तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाएगा. होली तक अच्छी गर्मी होने लग जाएगी. उन्होंने बताया कि बारिश का कोई भी पूर्वानुमान अभी नहीं है.
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं कानपुर शहर, हरदोई, बाराबंकी, कानपुर देहात, खीरी, लखीमपुर, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क और प्रयागराज, बहराइच में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, फैजाबाद, फुरसतगंज, सुल्तानपुर, गाजीपुर, फतेहगढ़, झांसी, उरई, बस्ती और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़, हापुड़, बाराबंकी, कन्नौज, सहारनपुर और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।