Sunday, October 27, 2024

मेरठ में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य, मोबाइल में मिले पेपर लीक के सबूत

लखनऊ। मेरठ में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कंकरखेड़ा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से पेपर लीक करने के सबूत मिले हैं। वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैंग ने यूपी पुलिस का पेपर लीक कर दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था। पुलिस तभी से सेंधमारी करने वाले सभी आरोपियों की तलाश में जुटी थी। STF मेरठ ने मंगलवार रात हाईवे से पेपर लीक करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ सभी आरोपियों को पकड़कर कंकरखेड़ा थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के मोबाइल व लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिलीं। आरोपी पूछताछ में यूपी पुलिस भर्ती को लेकर कई बड़े राज खोल सकते हैं।

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

वहीं, पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड पठानपुरा, प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नगलाताशी, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर, नवीन पुत्र सुलेख चंद व साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई।

Latest news
Related news