Sunday, November 24, 2024

यूपी: उमेश पाल हत्याकांड को हुआ एक महीना, अब तक गिरफ्त से दूर नामजद अपराधी

लखनऊ। प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड को शुक्रवार को एक महीने पूरे हो गए हैं लेकिन इस सनसनीखेज घटना में पुलिस को अब तक बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है। बता दें कि इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने सात नामजद लोगों के साथ ही अज्ञात और अतीक के अन्य करीबियों के नाम से कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया था।

एफआईआर में शामिल नाम

वहीं सात नामजद आरोपियों में से दो यानी कि माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पहले से ही जेल में बंद हैं। इनके अलावा जिन पांच लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उनमें से अब तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं। हालांकि पुलिस इस घटना में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं लेकिन जिन पांच लोगों ने मुख्य रूप से उमेश पाल की हत्या की वो अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस ने दो शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। जबकि हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद समेत उसके कई करीबियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है।

अब तक फरार हैं ये लोग

इस हत्याकांड का पहला नामजद आरोपी माफिया अतीक घटना के पहले से ही जेल में बंद है। वहीं अतीक का भाई अशरफ भी बरेली जेल में बंद है। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन घटना के बाद से ही फरार है। उसका कोई सुराग अभी तक पुलिस के हाथों नहीं लग पाया है। शाइस्ता के साथ मोहम्मद मुस्लिम, गुलाम और अतीक का बेटे असद को भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई हैं।

Latest news
Related news