लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 4 नेताओं को मंत्री बनने के लिए आमंत्रित किया है। जिसके बाद यह क्लियर हो गया है कि योगी कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होने जा रहा है। जो 4 मंत्री पद की शपथ लेंगे वो हैं-ओम प्रकाश राजभर, अनिल कुमार, दारा सिंह, सुनील शर्मा। सीएम योगी ने चारों को अपने आवास पर बुलाया है। बता दें कि योगी सरकार 2.0 का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है।
राजभवन में लगेंगी कुर्सियां
आज शाम 5 बजे ये चारों राजभवन पहुंचेंगे। राजभवन में 4 कुर्सियां लगा दी गई हैं। राज्यपाल आनंदी बने पटेल चारों मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। इससे पहले सोमवार तक 5 नामों की चर्चा हो रही थी लेकिन आज 4 नामों की घोषणा की गई है। रालोद की तरफ से दलित नेता अनिल कुमार शपथ लेंगे।
रालोद ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कल शाम रालोद ने 2 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। RLD ने लोकसभा चुनाव के लिए बागपत से डॉ. राजकुमार सांगवान और बिजनौर से विधायक चंदन चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं विधान परिषद के लिए मथुरा से योगेश नौहार को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि जयंती चौधरी ने सपा का साथ छोड़कर NDA ज्वाइन किया था। भारतीय जनता पार्टी ने रालोद को 2 सीटें दी थी।