लखनऊ। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में राजद प्रमुख लालू यादव ने परिवारवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और इंडिया गठबंधन को घेर लिया है। वहीं भाजपा के तमाम दिग्गज अपने सोशल मीडिया बायो पर मोदी का परिवार लिख रहे हैं। इसे देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
मोदी का परिवार
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तंज कसते हुए लिखा है कि लगता है कि मेले में बिछड़ा हुआ परिवार मिल गया है। बता दें कि बीजेपी के नेताओं ने अपना सोशल मीडिया बायो अपडेट किया है। उन्होंने खुद को मोदी का परिवार बताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने एकजुटता दिखाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना एक्स हैंडल का बायो अपडेट करते हुए अपने नाम के साथ लिखा है, मोदी का परिवार।
आपको क्यों नहीं हुए संतान
बता दें कि जन विश्वास रैली में राजद प्रमुख ने कहा था कि ये मोदी क्या है?…ये नरेंद्र मोदी आजकल ‘परिवारवाद’ पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है।