लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक पुलिस कांस्टेबल की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है। उस पर चाकू से भी कई वार किये गए हैं। मामले में परिजनों ने सगे ताऊ और उसके नाती समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ है। वहीं सिपाही की गर्दन और सिर पर फावड़े और चाकू से हमले के कई निशान मिले हैं।
ताऊ ने ली जान
पुलिस कांस्टेबल अनिल कुमार यादव (36) शुक्रवार को अपने पैतृक गांव गोपेपुरा में आलू की खुदाई कराने आया था। जानकारी के मुताबिक देर शाम किसी बात को लेकर हुए विवाद में ताऊ और उसके नाती फावड़े और चाकू से सिपाही पर हमला कर दिया। मृतक अनिल कुमार यादव के शरीर पर कई अनगिनत चोट के निशान है। इस वजह से उसका शव बुरी तरह से ख़राब हो गया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फावड़ा और चाकू बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घटना सैफई थाना क्षेत्र के गोपेपुरा में खेतों में स्तिथ ट्यूबवेल पर हुई। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले दर्शन सिंह यादव और उसका नाती को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या पारिवारिक रंजिश के कारण की गई है।